Guddimallam Temple गुड्डीमल्लम मन्दिर आन्ध्रप्रदेश...
हमनें हमारें पिछले लेखों में हिन्दू सनातन मन्दिरों के बारें में आपको बहुत सी जानकारीयॉं आप सभी को उपलब्ध करवाईं जिन्हें आपके द्वारा बहुत पंसद किया गया इसी क्रम को आगें बढ़ाते हुयें आज हम आपको एक ऐसे मन्दिर के बारें में बताने जा रहें हैं जिसका सम्बन्ध तीसरी शताब्दी से हैं ये अद्भुत मन्दिर भगवान शिव को समर्पित एक सनातनी मन्दिर हैं जिसे हम Guddimallam Temple: गुड्डीमल्लम मन्दिर के नाम से जानते हैं तो आयें जानते हैं इस अद्भुत मन्दिर के बारें में-
Guddimallam Temple गुड्डीमल्लम मन्दिर आन्ध्रप्रदेश...
Guddimallam Temple: गुड्डीमल्लम मन्दिर तिरुपति जिले के येरपेडु मंडल के पास एक छोटे से गांव गुड्डीमल्लम के परशुरामेश्वर स्वामी मन्दिर में एक प्राचीन लिंग हैं। यह मन्दिर तिरुपति नगर से तकरीबन 12-13 कि. मी दक्षिण-पूर्व में स्थित हैं। आंध्र प्रदेश में गुड्डीमल्लम मन्दिर न केवल अपने ऐतिहासिक महत्व के लियें प्रसिद्ध हैं बल्कि एक अनोखें शिवलिंग के लियें भी प्रसिद्ध हैं। गुड्डीमल्लम मन्दिर भगवान शिव को समर्पित एक हिन्दू मन्दिर हैं और इसे तीसरी शताब्दी के दौरान बनाया गया था। गुड्डीमल्लम मन्दिर एक ऐसा मन्दिर हैं जिसमें शिवलिंग एक गहरे काॅफी रंग की पाषाण से निर्मित हैं एक मान्यता के अनुसार- "ये शिवलिंग त्रेतायुग में आसमान से गिरा था और ये भी माना जाता हैं कि इस शिवलिंग में असीमित ब्रह्मांडीय ऊर्जा हैं"।
1. गुड्डीमल्लम मन्दिर का इतिहास History of Guddimallam Temple:-
2. गुड्डीमल्लम मन्दिर का उत्सव Celebration of Guddimallam Temple:-
4. कैसे पहुँच गुड्डीमल्लम मन्दिर How to reach Guddimallam Temple:-
Guddimallam Temple: गुड्डीमल्लम मन्दिर आन्ध्रप्रदेश के तिरुपति जिले के येरपेडु मंडल के पास एक छोटे से गांव गुड्डीमल्लम के परशुरामेश्वर स्वामी मन्दिर में एक प्राचीन लिंग हैं। यह मन्दिर तिरुपति नगर से तकरीबन 12-13 कि. मी दक्षिण-पूर्व में स्थित हैं। आंध्र प्रदेश में Guddimallam Temple गुड्डीमल्लम मन्दिर न केवल अपने ऐतिहासिक महत्व के लियें प्रसिद्ध हैं बल्कि एक अनोखें शिवलिंग के लियें भी प्रसिद्ध हैं । 1. सड़क मार्ग- गुड्डीमल्लम मन्दिर आसानी से सड़क मार्ग से पहुॅचा जा सकता हैं। आन्ध्रप्रदेश नगर के तिरूपति जिले से बस द्वारा यहाँ आसानी से पहुॅचा जा सकता हैं तिरूपति से इस मन्दिर की दूरी तकरीबन 13 कि. मी हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार बस, टैक्सी, और अन्य साधनों के द्वारा यहाँ पहुँच सकते हैं। 2. रेल सेवा- गुड्डीमल्लम मन्दिर रेल सेवा भी हैं इसके लियें नजदीकी रेल्वे स्टेशन रेनिगुंटा हैं जो कि मन्दिर से 30 कि. मी की दूरी पर हैं। 3. वायु मार्ग- गुड्डीमल्लम मन्दिर के पास तिरूपति में एक हवाई अड्डा हैं जो कि मन्दिर से 60 कि. मी दूर हैं।
नोट:- बड़े शहरों से गुड्डीमल्लम मन्दिर की दूरी 1- तिरूपति से 28 कि. मी 2- चैन्नई से 148 कि. मी 3- नल्लौर से 130 कि. मी 4. वेल्लोर से 138 कि. मी
नोटः-'इस लेख में दी गई जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं हैं। सूचना के विभिन्न माध्यमों, ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं, धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना हैं, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।
CONCLUSION-आज हमनें हमारें लेख- Guddimallam Temple गुड्डीमल्लम मन्दिर आन्ध्रप्रदेश के माध्यम से इस मन्दिर का इतिहास के बारें में, इसकी वास्तुकला के बारें में, इस मन्दिर के महत्व और उत्सव के बारें में और यहाँ कैसे पहुंचे आदि के बारें में विस्तृत रूप से आपको बताया।
Post a Comment