बुध शुक्र राहु योग-Budh-Shukra-Rahu Yog...

हमनें हमारें पिछले लेखों के माध्यम से बहुत से ग्रह गोचर के बारे में आपको हमारे लेखों के माध्यम से बताया की ग्रह जब गोचर करते हैं तो जातक की राशियों पर प्रभाव पड़ता हैं और उसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव जातक को प्रभावित करतें हैं। हमनें हमारें पिछले लेखों जैसे कि मई ग्रह गोचर, सूर्य गोचर और मंगल गोचर के माध्यम से आपको इस बारे में सम्पूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम हमारे लेख- बुध शुक्र राहु योग Budh Shukra Rahu Yog के बारे में चर्चा करेंगे तो आयें जानेतें हैं इस लेख के माध्यम से-

वैदिक ज्योतिष के अनुसार- हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता हैं बुध ग्रह 31 मार्च 2023 को मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं इस दौरान कई राशियों को विशेष रूप से लाभ मिलने वाला हैं। आज हम जानेंगे कि वह राशियाँ कौन सी हैं तथा उन इसका प्रभाव कैसा रहेंगा-

Budh Shukra Rahu Yog

बुध शुक्र राहु योग-Budh-Shukra-Rahu Yog...

Budh Shukra Rahu Yog: सनातन धर्म के वैदिक ग्रंथों में सभी ग्रहों के गोचर का समय निर्धारित व निश्चित हैं। सभी ग्रह अपनी गणना के अनुसार अपने स्थान से दूसरे स्थान पर गोचर करते हैं। ये निरन्तर होंने वाली प्रक्रिया हैं ये गोचर सभी राशियों को प्रभावित भी करतें हैं कुछ राशियों पर कम असर होता हैं और कुछ राशियों पर ज्यादा असर होता हैं। बुध का ये गोचर किन राशियों पर अपनी कृपा बरसाने जा रहा हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं।

1. मेष राशि Aries:-

Budh Shukra Rahu Yog: मेष राशि के जातकों के लियें बुध, शुक्र और राहु की युति शुभ साबित होनें वाली हैंबता दें कि ये योग मेष राशि के लग्न भाव में बनने जा रहा हैं।  ऐसे में आपके व्यक्तित्व में खासा निखार देखने को मिलेगा। सेहत में सुधार आयेंगा। इतना ही नहीं आर्थिक रुप से भी मजबूती देखने को मिलेगी।  इसके साथ अगर इस दौरान लक्ष्य बनायें रखेंगे तो मेष राशि के जातक को विशेष रुप से लाभ होगा। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।  इस अवधि में आपके जीवन साथी की तरक्की भी हो सकती हैं।  अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता हैं

2. सिंह राशि Leo:-

Budh Shukra Rahu Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार त्रिग्रही योग इस राशि के जातकों के लियें अनुकूल सिद्ध होनें वाला हैं। बता दें कि- ये संयोग आपकी गोचर कुंडली के भाग्य स्थान पर बनने जा रहा हैं।  ऐसे में इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। कारोबार में सफलता के योग बन रहे हैं। नयें समझौतों पर डील पक्की हो सकती हैं। काम या कारोबार के सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं

3. कर्क राशि Cancer:-

Budh Shukra Rahu Yog: इन तीन बड़े ग्रहों का संयोग कर्क राशि के जातकों के करियर और कारोबार के लियें शुभ साबित होनें वाला हैं। बता दें कि- ये योग आपकी राशि के कर्म भाव में बनने जा रहा हैं। इस समय व्यक्ति की नौकरी से जुड़ी बाधायें दूर होंगी। इसके साथ ही मार्च के आसपास नौकरी पेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती हैं। व्यापारियों के लियें भी ये समय खास रहने वाला हैं इस अवधि में अच्छा धन-लाभ हो सकता हैं। वहीं पिता का सहयोग भी प्राप्त होगा सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा

FAQ-

1. शुक्र और राहु की युति से कौनसा योग बनता हैं ? 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र व राहु की युति से क्रोध योग का निर्माण होता हैं जो कि उचित नहीं होता उपाय- एक मोती को चांदी के छल्ले में धारण करना उचित होगा।

2. राहु और बुध एक साथ होनें पर क्या होता हैं ? 

राहु और बुध की युति होनें से जड़त्व योग बनता हैं, ये योग को सामन्यत: चालाक बनाता हैं यदि इस युति पर बृहस्पति की दृष्टि हो तो जातक बहु भाषियें होता हैं और बड़ी ही चतुराई सै अपने कार्यौ को सफल बना लेता हैं और यदि जातक की कुन्डली के प्रथम भाव में बुध व राहु की युति हैं तो ये शरीर को कष्ट देता रहता हैं उपाय- पिपल वृक्ष पर प्रातः व सांयकाल एक लोटा जल चढ़ायें व सरसों तेल का दीप प्रज्ज्वलित करें नित्य ये कर्म करने से लाभ होगा।

3. राहू शुभ हैं या नहीं कैसे पता चलेगा ? 

जब राहु सिंह, कन्या व मेष राशि में होतो अनुकूल फल देता हैं साथ ही लग्न से प्रथम तीसरे या ग्यारह वें भाव में राहु की स्थिति जातक की कुन्डली में राहु को शुभ बनाती हैं।

4. राहु की मित्र राशि कौन सी हैं ? 

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार राहु व केतु चंद्रमा व सूर्य ग्रहों के शत्रु हैं इसलियें उन्हें ग्रहण लगाते हैं हालांकि- यदि आप राशियों पर विचार करते हैं तो राहु मिथुन, कन्या, तुला, मीन व धनु राशियों के मित्र हैं और दूसरी दिशा में केतु कन्या, धनु, मकर व मीन राशि के मित्र हैं।

5. राहु कौन सी बिमारी देता हैं ? 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में राहु ग्रह अशुभ स्थिति होने से जातक को शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। राहु से पीड़ित जातक के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं इसके कारण गैस्ट्रिक, अल्सर, हिचकी, पागलपन व आंतों की समस्याएं गंभीर हो सकती हैं।

नोट:- 'इस लेख में दी गई जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं हैं सूचना के विभिन्न माध्यमों, ज्योतिषियों, पंचाग, प्रवचन, धार्मिक मान्यताओं, थर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना हैं, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

CONCLUSION:- आज हमनें हमारें लेख- बुध शुक्र राहु योग-Budh-Shukra-Rahu Yog के माध्यम से जाना मेष, सिंह और कर्क राशियों पर ये गोचर कितना प्रभाव डालने जा रहा हैं आशा करता हूं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आयेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.