बुध गोचर - Budh Gochar- Mercury Transit 2023...

वैदिक ग्रंथों में सभी ग्रहों के गोचर का समय निर्धारित व निश्चित हैं। सभी ग्रह अपनी गणना के अनुसार अपनें अपनें स्थान से दूसरे स्थानों पर गोचर करते हैं। ये निरन्तर होंने वाली एक प्रक्रिया हैं ये गोचर सभी राशियों को प्रभावित भी करतें हैं कुछ राशियों पर इसका प्रभाव कम होता हैं और कुछ राशियों पर इसका प्रभाव ज्यादा होता हैं। 

बुध का ये गोचर किन राशियों पर अपनी कृपा बरसाने जा रहा हैं। आज हम हमारे लेख- बुध गोचर Budh Gochar Mercury Transit 2023 के माध्यम से बतानें जा रहें हैं इस लेख का महत्व इसलिए बड़ जाता हैं क्योंकि कि नीचभंग राजयोग बननें जा रहा हैं। इसके प्रभाव से कौन सी राशियां प्रभावित होंगी आज हम ये जानेंगे तो आयें जानेतें हैं।

Budh Gochar Mercury Transit 2023

बुध गोचर - Budh Gochar- Mercury Transit 2023...

Budh Gochar- Mercury Transit 2023: ज्योतिषाचार्य प. रमेश कुमार शर्मा अनुसार- बुध ग्रह ने मीन राशि में प्रवेश करके नीचभंग राजयोग बनाया हैं। यह राजयोग तीन राशि वालों की किस्‍मत चमकायेंगा और उन्‍हें बड़ी तरक्‍की-पैसा देगा- Mercury Transit 2023 वैदिक ज्‍योतिष में 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर भविष्‍य की गणना की जाती हैं। ये ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। बीते 16 मार्च 2023 को ग्रहों के राजकुमार बुध ने गोचर करके मीन राशि में प्रवेश किया हैं तो आयें जानते हैं कि- बुध गोचर का किन राशियों पर क्या प्रभाव, असर और क्या फायदा होगा हम अपने इस लेख में विस्तृत रुप से जानेंगे- ज्योतिषाचार्य प. रमेश कुमार शर्मा के अनुसार:-

Budh Gochar- Mercury Transit 2023: बुध ग्रह धन, बुद्धि, व्‍यापार, संवाद के कारक ग्रह हैं और अब अपनी नीच राशि मीन में प्रवेश कर के नीचभंग राजयोग बना रहे हैं नीचभंग राजयोग का असर सभी राशि वालों की बुद्धि, वाणी, करियर-व्‍यापार और आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। 12 में से 3 राशि वाले जातक ऐसे हैं जिनके लियें ये नीचभंग राजयोग बेहद शुभ फल देगा आईयें जानते हैं कि- किन राशि वालों के लियें मीन राशि में बुध गोचर बहुत लाभ देगा

1. वृषभ राशि Taurus:- 

Budh Gochar- Mercury Transit 2023: वृषभ राशि के जातकों के लियें बुध गोचर से बना नीचभंग राजयोग अनुकूल फल देगा इन जातकों को बड़ा धन लाभ हो सकता हैं अचानक कहीं से पैसा मिलेगा साथ ही आय भी बढ़ेगी भाग्‍य की मदद से कामों में सफलता मिलेगी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं नौकरी करने वालों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता हैं

2. मकर राशि Capricorn:-

Budh Gochar- Mercury Transit 2023: बुध के राशि परिवर्तन से बना नीचभंग राजयोग मकर राशि वालों को तगड़ा लाभ देगा भाग्‍य मेहरबान रहेगा लिहाजा हर काम में सफलता मिलेगी व्‍यापार के लियें अच्‍छा समय हैं, मुनाफा बढ़ेगा कोई नई डील मिल सकती हैं साहस-पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा विदेश से जुड़ा काम करने वालों को विशेष लाभ होगा 

3. कुंभ राशि Aquarius:-

Budh Gochar- Mercury Transit 2023: बुध का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लियें वरदान की तरह साबित हो सकता हैं हालांकि इस राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही हैं लेकिन बुध गोचर कुछ समय के लियें राहत देने वाला हैं अपनी वाणी की दम पर काम बनाएंगे कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती हैं

FAQ-

1. बुध का गोचर कितनी बार होता हैं ?

बुध का पारागमन "बुध का गोचर" पं. रमेश कुमार शर्मा के अनुसार मई या नवम्बर में बुध का गोचर प्रति सदीं औसतन तकरीबन 13 बार होना सुनिश्चित हैं कई खगोलशास्त्री व ज्योतिषशास्त्री का मत अलग-अलग भी उनका मानना हैं कि ये 13 बार से अधिक भी हो सकता हैं।

2. बुध ग्रह क्या काम करता हैं ?

हिन्दू ज्योतिष में बुध ग्रह को चतुरता, गणित, संवाद, तर्क, बुध्दि और मित्र का कारक माना हैं शुक्र व सूर्य बुध ग्रह के मित्र मानें जातें हैं, नहिं चंद्रमामंगल ग्रह बुध ग्रह के शत्रु ग्रह मानें जातें हैं। बुध ग्रह का वर्ण हरा हैं और सप्ताह में बुधवार का दिन बुध ग्रह को ही समर्पित हैं अत: बुध ग्रह बुध्दि, तर्क, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक या काम करता हैं।

3. आपको कैसे पता चलेगा कि बुध मजबूत हैं या कमजोर ?

बुध ग्रह के कमजोर होनें के लक्षण:- 1- बाल झड़ना 2- नाखून कमजोर होना 3- दांत का कमजोर होना 4- बुध्दि का कमजोर होना आदि बुध ग्रह को बुध्दि व विवेक का देवता माना जाता हैं, यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हैं तो आपको अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य के निर्णय लेने में समस्या आ सकती हैं।

4. बुध को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए ? 

जिन लोगों का कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हैं तो उसे मजबूत करने के लियें बुधवार के दिन व्रत करना चाहियें और भगवान विष्णु की भी आराधना करनी चाहियें। बुधवार के दिन लाल या हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहियें। इस दिन बिना नमक वाला मूंग से बना भोजन खाना चाहियें, भोजन करने से पूर्व तुलसी के पत्ते गंगाजल के साथ ग्रहण करने चाहियें।

5. बुध कमजोर कब होता हैं ? 

बुध कमजोर होनें के लक्षण:- 1- अचानक पैसों की तंगी होना 2- कर्ज का बोझ बढ़ना 3- वाणी में नकारात्मकता आना आदि. इन सभी लक्षणों के होनें पर आप समझ सकते हैं की आपका बुध ग्रह कुंडली में कमजोर भाव में हैं।

नोट:- 'इस लेख में दी गई जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं हैं सूचना के विभिन्न माध्यमों, ज्योतिषियों, पंचाग, प्रवचन, धार्मिक मान्यताओं, थर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना हैं, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

CONCLUSION:- आज हमनें हमारें लेख- बुध गोचर-Budh Gochar-Mercury Transit 2023 के माध्यम से जाना कि वृषभ राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर ये गोचर कितना प्रभाव डालने जा रहा हैं आशा करता हूं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आयेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.