वार्षिक राशिफल- Annual Horoscope - March 2023

नववर्ष 2023 की शुरुआत हो चुकी हैं ये नववर्ष सभी जातकों के लिए नये सपने नई उम्मीदें नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल हैं। 2023 नववर्ष सभी के जीवन में बहुत सारी उम्मीदें लेकर आने वाला वर्ष हैं।सभी जातक यह सोचते होंगे कि जो काम हमसे बीते वर्ष में रह गये हैं वो इस वर्ष में जरूर पूरे हो। नववर्ष में करियर में एक नयी मंजिल मिले, जीवन में आ रही रुपए पैसे की सभी रूकावटें दूर हो और अपनों का प्यार नववर्ष में मिलता रहें। 

ये सभी उम्मीदें हम सभी रखतें हैं हम सभी लोगों के मन में आने वाले नये वर्ष में नौकरी, बिजनेस, धन-दौलत, ऐशो-आराम, शिक्षा, प्यार और सेहत कैसा रहेगा, इस बात को जानने की उत्सुकता हमेशा रहती हैं। इन सभी सवालों के जवाब को जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से वार्षिक राशिफल की मदद ली जाती हैं।

Annual Horoscope - March 2023

वार्षिक राशिफल- Annual Horoscope - March 2023...

Annual Horoscope- March 2023: वार्षिक राशिफल में आने वाले वर्ष की भविष्यवाणी की जाती हैं जिसमें जातकों की राशि के आधार पर नया वर्ष उनके लिए क्या संकेत दे रहा हैं जैसे कि- नए वर्ष में करियर कैसा रहेगा ? वित्तीय मामलों में आपके पास पैसे आएंगे या खर्च का बोझ बढ़ेगा? ग्रहों की चाल से आपका भाग्योदय होगा कि नहीं ? लव लाइफ में रोमांस रहेगा या फिर परेशानी ? परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपका व्यवहार कैसा होगा ? वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद्र राशि के आधार पर ज्योतिषाचार्य पं. रमेश कुमार शर्मा हमें बता रहे हैं कि सभी 12 राशियों के लिए नया वर्ष 2023 कैसा रहने वाला होगा ?

1. मेष Aries:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:- समय अनुसार अनुसार अपनी दिनचर्या और कार्यप्रणाली परिवर्तन करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता और वर्चस्व और अधिक बढ़ेंगे। साथ ही आप अपनी फिटनेस पर भी समय दे पाएंगे। नकारात्मक: - आपके बनते कामों में रुकावटें आने की वजह आपका उतावलापन ही है। मामा पक्ष से विवाद होने की आशंका है। ये समय निजी कामों पर ज्यादा ध्यान देने का है।कार्यक्षेत्र:- कार्यक्षेत्र में अंदरूनी व्यवस्था अच्छी रहेगी। काम को कल पर न टालकर समय पर शुरू करने की कोशिश करें। नौकरी और बिजनेस में साथ काम करने वालों से मदद मिलती रहेगी। प्रेम पक्ष:-पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात पुरानी यादों को ताजा करेगी। जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा।स्वास्थ्य:- बदलते वातावरण की वजह से सावधानी रखना अति आवश्यक हैं। किसी तरह के इंफेक्शन होने की स्थिति बन सकती हैं। भाग्यशाली रंग: - नारंगी, भाग्यशाली अंक: - 2

2. वृषभ Taurus:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:-निवेश की योजना हैं तो तुरंत करें, फायदा जरूर होगा, सुख सुविधाओं की चीजों की खरीदारी में समय बीतेगा खर्चा ज्यादा हो सकता है। नकारात्मक: - घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर उनकी नियमित देखभाल व सेवा अति आवश्यक हैं। अपने मनोरंजन व आमोद- प्रमोद में व्यस्त रहने के कारण उन्हें नजरअंदाज ना करें। व्यवसाय:- नौकरी और बिजनेस में मन मुताबिक नतीजे मिलेंगे। अंदरूनी व्यवस्था और काम करने के तरीकों में बदलाव की जरूरत हैं। ऑफिस में दस्तावेज संभालने में लापरवाही से नुकसान हो सकता हैं। प्रेम पक्ष:-जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर घर तथा व्यवसाय सभी की जिम्मेवारी आपके ऊपर रहेगी और आप इन्हें बखूबी निभाएंगे। स्वास्थ्य:- आपके व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। भाग्यशाली रंग: - गुलाबी, भाग्यशाली अंक: - 3 

3. मिथुन Gemini:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:- किसी विशेष कार्य के प्रति किए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं, धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपका रुझान बढ़ेगा, संतान से संबंधित शुभ सूचना मिलने से मन को सुकून मिलेगा। घर में नजदीकी संबंधियों का आगमन होगा। नकारात्मक: -कोई भी खास निर्णय लेते समय किसी अनुभवी व्यक्ति से विचार-विमर्श अवश्य करें। युवा वर्ग अपनी मेहनत के मनोनुकूल परिणाम ना मिलने से चिंतित रहेंगे। जल्दी सफलता पाने के चक्कर में कुछ नकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित होना उचित नहीं हैं। व्यवसाय:- इस समय व्यवसाय संबंधी प्रत्येक कार्य सावधानी से करने की जरूरत हैं। प्रॉपर्टी संबंधी कामों में नुकसान होने की आशंका हैं। लेनदेन संबंधी गतिविधियों में ध्यान देने की जरूरत हैं। नौकरी में आपके उचित कार्य की वजह से अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेगा। प्रेम पक्ष:- दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बनाकर रखें। यह समय उचित सामंजस्य तथा मनोबल बनाए रखने का हैं। स्वास्थ्य:- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, परंतु लापरवाही करना उचित नहीं हैं। भाग्यशाली रंग:- जामुनी, भाग्यशाली अंक: - 6

4. कर्क Cancer:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:- धार्मिक या आध्यात्मिक स्थल पर कुछ समय व्यतीत करने से आप बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे और अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित कर पाएंगे, प्रॉपर्टी अथवा किसी विशेष प्रोजेक्ट को लेकर विचार-विमर्श रहेगा, सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे। नकारात्मक: -किसी की भी बातों में ना आकर अपने ऊपर ही भरोसा रखें वरना भावनाओं में बहकर अपना नुकसान कर सकते हैं। पेरेंट्स बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें, ज्यादा अनुशासन लगाने से उनका स्वभाव और जिद्दी हो सकता हैं, इस समय किसी भी तरह की आवाजाही से दूर रहें। व्यवसाय:- व्यवसायिक गतिविधियां अनुकूल रहेंगी, आपको फायदेमंद एग्रीमेंट मिल सकते हैं, साझेदारी के बिजनेस में ज्यादातर फैसले आपको लेने पड़ेंगे, दिक्कत आने पर किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना फायदेमंद साबित होगा। प्रेम पक्ष:-दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी, अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह संबंधी शुभ सूचना मिल सकती हैं। स्वास्थ्य:- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक संबंधी समस्या हैं तो लापरवाही बिल्कुल ना करें। अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें। भाग्यशाली रंग:- केसरिया, भाग्यशाली अंक:- 5

5. सिंह Leo:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:- कुछ समय अपने मन मुताबिक विधियों के लिए भी जरूर निकालें, इससे आप अपने आपको बहुत ही ऊर्जावान महसूस करेंगे। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह से संबंधित रिश्ता आ सकता हैं, विदेशी संपर्क सूत्रों से अच्छी इनकम होने की संभावना हैं। नकारात्मक: - किसी भी कार्य के प्रति एकाग्रता रखना जरूरी हैं, लापरवाही की वजह से कुछ काम बनते बनते बीच में ही रुक सकते हैं। खर्चों के प्रति कंजूसी करना भी परिवार के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर सकता हैं, अपनी भावनाओं पर काबू रखें। व्यवसाय:- बिजनेस संबंधी नए कामों में दिलचस्पी न लें, क्योंकि उचित समय ना देने की वजह से दिक्कतें आएंगी। मीडिया, आर्ट, कंप्यूटर से संबंधी बिजनेस में फायदेमंद स्थिति रहेगी, लेन-देन को लेकर गलतियां हो सकती हैं। प्रेम पक्ष:- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा तथा घर परिवार का वातावरण भी सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। स्वास्थ्य:- वर्तमान वातावरण से अपना बचाव रखना आवश्यक हैं, पॉल्यूशन और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें। भाग्यशाली रंग: - गुलाबी, भाग्यशाली अंक:-9

6. कन्या Virgo:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:- आत्म मनन, अध्यात्म आदि  कार्यों के लिए कुछ समय जरूर निकालें। इससे मानसिक सुकून बना रहेगा विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत महसूस होगी। किसी प्रिय मित्र के साथ मुलाकात भी खुशी देगी। नकारात्मक: -अपने अपने महत्वपूर्ण कागजातों को सावधानीपूर्वक संभाल कर रखें, प्रॉपर्टी आदि से संबंधित कुछ परेशानियां और रुकावटें आ सकती हैं, परंतु आप अपने मनोबल द्वारा उन्हें दूर करने में सक्षम भी रहेंगे, साथ ही अपने स्वभाव में धैर्य और संयम बनाकर रखना भी आवश्यक हैं। व्यवसाय:- व्यवसायिक गतिविधियों पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा, परंतु इस समय अपनी योजनाएं किसी से भी शेयर ना करें, डेली इनकम में सुधार होगा, नौकरी-पेशा लोगों का अपने ऑफिस में मान-सम्मान और साख बनी रहेगी। प्रेम पक्ष:- दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बनाकर चलने से सुकून भरा वातावरण रहेगा, घर के बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व स्नेह बना रहेगा। स्वास्थ्य:- कार्यभार ज्यादा होने की वजह से पैरों में दर्द और थकान जैसी स्थिति महसूस होगी। भाग्यशाली रंग:- सफेद, भाग्यशाली अंक: - 9 

7. तुला Libra:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:-पारिवारिक व्यवस्था में उचित सामंजस्य और अनुशासन बनाए रखने में आपका विशेष प्रयास रहेगा और आप सफल भी होंगे, मौज मस्ती के बाद अब बच्चों का ध्यान पुनः अपनी पढ़ाई की तरफ एकाग्रचित रख पाने में सफल रहेंगे। नकारात्मक: - किसी खास वस्तु के खोने या रखकर भूलने की स्थिति बन रही हैं, इसलिए लापरवाही ना करे, घर में किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने से दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त हो सकती हैं, इस समय किसी भी यात्रा संबंधी कार्यक्रम को स्थगित रखना ही उचित रहेगा। व्यवसाय:- नौकरी और बिजनेस में ज्यादा काम की वजह से दूसरे कामों पर फोकस नहीं कर सकेंगे। फोन कॉल और कर्मचारियों की मदद से कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बनी रहेगी, ऑफिस के माहौल में अपने सहयोगियों पर ज्यादा भरोसा न करके अपनी बुद्धि का ही इस्तेमाल करें। प्रेम पक्ष:-पारिवारिक सदस्यों का आपसी सहयोग घर के वातावरण को सुखद तथा खुशनुमा बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां आएगी। स्वास्थ्य:- एसिडिटी और गैस की समस्या परेशान कर सकती हैं,  खानपान बहुत ही संयमित रखें। भाग्यशाली रंग: - बादामी, भाग्यशाली अंक:- 2

8. वृश्चिक Scorpio:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:-पिछले कुछ समय से किसी समस्या को लेकर चल रहे तनाव से कुछ राहत मिलेगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य करने से पहले पारिवारिक सदस्यों की सलाह अवश्य लें, संतान के कैरियर संबंधी कोई सूचना मिलने से घर में उत्साह भरा वातावरण रहेगा। नकारात्मक: -किसी के साथ भी व्यर्थ के वाद-विवाद की स्थिति में ना पड़े और आज कहीं पर भी पैसा ना लगाएं, क्योंकि इसके लिए समय अनुकूल नहीं हैं, विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं। व्यवसाय:- नया काम शुरू करने के लिए ग्रह स्थिति अभी पक्ष में नहीं हैं, किसी भी कार्य में घर के वरिष्ठ तथा अनुभवी सदस्यों की सलाह आपके लिए बेहतरीन रहेगी, नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऑफिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा। प्रेम पक्ष:- पारिवारिक सदस्यों का सहयोग तथा एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना घर के वातावरण को खुशहाल बनाकर रखेगी। लव पार्टनर से मुलाकात के अवसर बनेंगे। स्वास्थ्य:- कभी-कभी कुछ नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं, मेडिटेशन करें तथा कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें। भाग्यशाली रंग: - लाल, भाग्यशाली अंक: - 3 

9. धनु Sagittarius:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:- आज अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक परिवर्तन महसूस करेंगे, दोस्तों और जानकारों के साथ अपने संबंधों को और अधिक मधुर बनाएं,  इस समय नई-नई जानकारियां मिलेंगी जो कि भविष्य में लाभदायक साबित होगी। नकारात्मक: - कभी - कभी व्यवहार में चिड़चिड़ापन और गुस्सा आ जाना आपको आपके लक्ष्य से भटका सकता हैं। अपनी इन कमियों पर नियंत्रण लाएं इसके लिए आत्म अवलोकन करना जरूरी हैं। व्यवसाय:- कार्यक्षेत्र में कोई भी काम करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें क्योंकि इस समय कुछ निर्णय गलत होने की आशंका हैं। विद्यार्थियों को कहीं नौकरी संबंधी विभागीय परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलने की संभावना हैं। प्रेम पक्ष:-वैवाहिक जीवन को सुखमय बना कर रखने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के लिए समय निकालना जरूरी हैं। स्वास्थ्य:- सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या से राहत पाने के लिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें तथा हल्का खानपान लें। भाग्यशाली रंग:- सफेद, भाग्यशाली अंक: - 5

10. मकर Capricorn:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:-समय अनुकूल हैं- अपने महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता पर रखिए, कोई खास समाचार मिलने से आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी और आप जिस काम को ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। धर्म-कर्म तथा समाज सेवा संबंधित कार्यों में रुचि बढ़ेगी। नकारात्मक: -ध्यान रखें कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक मुद्दों पर भी ध्यान देना आवश्यक हैं। बुरी नियत के लोगों तथा बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखें, कोई नजदीकी दोस्त या रिश्तेदार ही आपकी मुसीबत का कारण बन सकता हैं। व्यवसाय:- कार्यस्थल में कर्मचारियों और सहयोगियों की गतिविधियों को नजर अंदाज ना करें, निवेश संबंधी कोई फैसला लेने से पहले उस पर विचार जरूर करें, नौकरी में नए और बहुत अच्छे मौके मिल सकते हैं। प्रेम पक्ष:- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा, प्रेम संबंधों में समय नष्ट करके अपने करियर पर ध्यान दें। स्वास्थ्य:- अपनी दिनचर्या व खानपान संतुलित रखें, क्योंकि गैस और एसिडिटी जैसी हल्की-फुल्की समस्याएं हो सकती हैं। भाग्यशाली रंग:- हरा, भाग्यशाली अंक:- 8

11. कुंभ ! Aquarius:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:-घर में वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन बना रहेगा, मांगलिक काम पूरा होने से योजना बनेगी तथा खुशी भरा वातावरण रहेगा खर्चे बढ़ेंगे। साथ ही इनकम बढ़ने से दिक्कत नहीं होगी। नकारात्मक: - अचानक ही कोई नकारात्मक बात उठने से मन मुटाव जैसी स्थिति बन सकती हैं, कोशिश करके इन बातों को हावी ना होने दें, तथा परिस्थितियों को संभालकर रखें, आज किसी भी प्रकार के लेनदेन संबंधी मामले स्थगित रखें। व्यवसाय:-बिजनेस में दिक्कतें आ सकती हैं, अपना स्वभाव सहज रखें, गुस्से की वजह से बनते काम बिगड़ सकते हैं। सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने कामों को बखूबी अंजाम देंगे जिससे अधिकारियों के बीच उनकी सराहना भी होगी। प्रेम पक्ष:-वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी, प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी। स्वास्थ्य:-अपना रूटीन चेकअप अवश्य करवाएं ब्लड प्रेशर से संबंधित किसी समस्या में अपना ध्यान रखना जरूरी हैं। भाग्यशाली रंग:- हरा, भाग्यशाली अंक:- 6

12. मीन Pisces:-

Annual Horoscope- March 2023: सकारात्मक:- कोई भी निर्णय लेते समय बहुत ही सोच- विचार करें क्योंकि न तो अनुकूल ग्रह स्थिति हैं और न आपको बेहतरीन सफलता मिलने वाली हैं, बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन भी आपके लिए सहायक रहेगा, सिर्फ कल्पनाओ की दुनिया से निकलकर यथार्थ के धरातल पर आने की जरूरत हैं। नकारात्मक: - कोई भी नया कार्य शुरू करने जा रहे हैं, तो उससे संबंधित और अधिक जानकारी हासिल करना आवश्यक हैं। आपके साथ धोखा होने की स्थिति बन रही हैं, संयुक्त परिवार में छोटी-मोटी बातों को लेकर कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति रह सकती हैं।व्यवसाय:- कुछ खास संपर्कों के माध्यम से आपको उचित अनुबंध मिलने वाले हैं। इसलिए अपना पूरा ध्यान अपने व्यवसाय पर केंद्रित रखें, शेयर्स तथा तेजी-मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधान रहें। निवेश संबंधी गतिविधियों को करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति से परामर्श अवश्य लें। प्रेम पक्ष:-पति-पत्नी के बीच सुखद संबंध रहेंगे, प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नजदीकियां बनी रहेंगी। स्वास्थ्य:- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से कुछ राहत रहेगी परंतु महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहें।भाग्यशाली रंग:- हरा भाग्यशाली अंक:- 3

नोटः-'इस लेख में दी गई जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों, ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं, धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
CONCLUSION:-आज हमनें हमारें लेख- वार्षिक राशिफल Annual Horoscope March 2023 के माध्यम से जातकों से सम्बंधित 12 राशियों के बारे में आप सभी को बताया और लेख के माध्यम से सभी राशियों के सकारात्मक, नकारात्मक, कार्यक्षेत्र, प्रेम पक्ष, स्वास्थ्य, भाग्यशाली रंग और भाग्यशाली अंक के बारे में बताया कि नववर्ष 2023 में इन सभी राशियों के जातकों के जीवन पर किस प्रकार असर होगा आशा करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.