उपयोगी टोटके-Upayogee Totake...

हमनें हमारें पिछले लेखों के माध्यम से ज्योतिष और विभिन्न मंदिरों के बारें में विस्तृत रूप से जाना आज हम अपनें इस लेख में एक अलग विषय के बारें में जानेंगे जो कि- अक्सर आपके जीवन को प्रभावित करता हैं चाहे आप इसे मानें या ना मानें ये विषय हैं टोटकों के बारें में तो आयें जानेतें हैं- हमारे इस लेख के माध्यम से- उपयोगी टोटके-Upayogee Totake साधारणतया छोटे छोटे उपाय हर घर में लोग जानते हैं पर उनकी विधिवत् जानकारी के आभाव में वे उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। आज हम जानेंगे टोटकों को सही तरीक़े से कैसे करे जिससें हमें उनका सही लाभ प्राप्त हो सके तो जानते हैं टोटकों को विधिवत् कैसे अपनाये-
 
Upayogee Totake

उपयोगी टोटके-Upayogee Totake...

Upayogee Totake: बहुत सी बार ऐसा होता हैं कि- बहुत प्रयास करने के बाद हमें सफलता नहीं मिलती या फिर हमारा काम नहीं बनता और यदि बन भी रहा होता हैं तो किसी कारणवर्ष बनते-बनते रह जाता हैं और हम इस सोच में पड़ जातें हैं कि ऐसा हमारे साथ ही क्यों हो रहा हैं तो आप जानें लिजिए कि ऐसा क्यों होता हैं। लगातार असफलता के कारण-वर्ष हम क़र्ज़ में डूब जातें हैं या फिर गृहक्लेश बढ़ जाता हैं धन समृद्धि भी साथ छोड़ देती हैं रोग और शोक से भी परेशान हो जाते हैं दरिद्रता पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेती इस तरह से हम कई समस्याओं से अपने आपको घिरा पाते हैं।

1. कोई काम नहीं बन रहा हैं तो उपाय:-

Upayogee Totake: यदि कोई काम नहीं बन रहा हैं तो 19 शनिवार तक आप पीपल के पेड़ में सूत का धागा लपेटें और तिल के तेल का दीपक जलाएं इस दीपक में 11 दाने काली उड़द के जरूर डाले इसके अलावा प्रतिदिन संध्या के समय पीपल में घी का दीपक जलाएं। नोट- पीपल को शनिवार को ही छुएं ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या तिथि के दिन वटवृक्ष की पूजा का विधान हैं। शास्त्रोंनुसार- इस दिन वटवृक्ष की पूजा से सौभाग्य एवं स्थायी धन और सुख शांति की प्राप्ति होती हैं।

2. व्यापार को नज़र से बचाने के लियें उपाय:-

Upayogee Totake: यह एक साधारण प्रयोग हैं- तथा भारत में अधिसंख्य लोग इसे करते हैं मंगलवार के दिन 7 साबुत डंठल सहित हरी मिर्च और एक बेदाग नींबू लें उन्हें एक डोरे में इस प्रकार पिरोएं कि पहले 4 हरी मिर्च फिर नींबू और फिर 3 हरी मिर्च हों इन सबको डोरे में पिरो कर कार्यालय या व्यापार स्थान के बाहर टांग दें। नोटः- यह प्रयोग हर मंगलवार के दिन करें। इससे व्यापार बढ़ेगा तथा नजर या टोक भी नही लगेगी यह प्रयोग शनिवार के दिन भी कर सकते हैं परंतु मंगलवार के दिन यह विशेष फलदायी होगा। इन टोटकों को आप विधिवत् करें आपको लाभ अवश्य ही प्राप्त होगा।

3. व्यापार में साझेदार को अपने अनुकूल बनाये रखने के लिए:-

Upayogee Totake: इसके लिए आपको रविवार के दिन उल्लू के पंख लाने होंगे लाल चंदन से पंख पर अपने साझेदार का नाम लिखें तथा उसे किसी तरह साझेदार के शरीर से स्पर्श करा दें और इसके बाद इस पंख को जला डालें उसकी राख को संभाल कर इकट्ठी करें तथा साझेदार के बदन या सिर पर सावधानी से डाल दें इससे आपका साझेदार सदा आपके हित में कार्य करेगा यह एक सहज क्रिया हैं जिसमें कोई भी अहित नहीं  होगा।

नोटः-'इस लेख में दी गई जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं हैं। सूचना के विभिन्न माध्यमों, ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं, धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना हैं, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

CONCLUSION:-आज हमनें हमारे लेख- उपयोगी टोटके Upayogee Totake के माध्यम से आपको बताया कि किस तरह हम ये टोटके अपना कर यदि कोई काम नहीं बन रहा हैं, अपने व्यापार को नजर से बचा सकते हैं, व्यापार में साझेदार को अपने अनुकूल बना सकते हैं।

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.