Narmadeshvar Shivaling Katha Poojan Vidhi...
हमनें हमारें पुरानें लेख- काशी विश्वनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, रामेश्वरम् मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, श्रीकालाहस्ती मंदिर और नागेश्वर महादेव मंदिर द्वारका- गुजरात के माध्यम से देवाधिदेव महादेव के बारें में विस्तृत रूप से जाना इसी कढ़ी को आगें बढ़ाते हुए हम आज नर्मदेश्वर शिवलिंग कथा पूजन विधि के बारें में विस्तृत रूप से जानेंगे-
प्राचीनकाल में नर्मदा नदी ने बहुत वर्षों तक तपस्या कर के ब्रह्माजी को प्रसन्न किया प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने वर मांगने को कहा नर्मदाजी ने कहा- ब्रह्मा जी! यदि आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो मुझे गंगाजी के समान कर दीजिए ब्रह्माजी ने मुस्कराते हुए कहा- यदि कोई दूसरा देवता भगवान शिव की बराबरी कर ले कोई दूसरा पुरुष भगवान विष्णु के समान हो जाए कोई दूसरी नारी पार्वतीजी की समानता कर ले और कोई दूसरी नगरी काशीपुरी की बराबरी कर सके तो कोई दूसरी नदी भी गंगा के समान हो सकती हैं।
Narmadeshvar Shivaling Katha Poojan Vidhi नर्मदेश्वर शिवलिंग कथा,पूजन विधि...
Narmadeshvar Shivaling Katha Poojan Vidhi: ’ब्रह्माजी की बात सुनकर नर्मदा उनके वरदान का त्याग कर के काशी चली गयीं और वहां पिलपिलातीर्थ में शिवलिंग की स्थापना कर के तप करने लगीं नर्मदा की बात सुनकर भगवान शंकर बहुत प्रसन्न हो गए और बोले -नर्मदे! तुम्हारे तट पर जितने भी "प्रस्तरखण्ड पत्थर" हैं, वे सब मेरे वर से शिवलिंग रूप हो जाएंगे गंगा में स्नान करने पर शीघ्र ही पाप का नाश होता हैं, यमुना सात दिन के स्नान से और सरस्वती तीन दिन के स्नान से सब पापों का नाश करती हैं परन्तु तुम दर्शन मात्र से सम्पूर्ण पापों का निवारण करने वाली होगी तुमने जो नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना की हैं, वह पुण्य और मोक्ष देने वाला होगा।
1. नर्मदेश्वर शिवलिंग पूजन विधि:-
2. नर्मदेश्वर शिव जी की घर में स्थापना के महत्व:-
नोटः-'इस लेख में दी गई जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों, ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं, धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं।
CONCLUSION-आज हमनें हमारे लेख- नर्मदेश्वर शिवलिंग कथा,पूजन विधि-Narmadeshvar Shivaling Katha Poojan Vidhi आप सभी को बताया कि हम किस प्रकार से नर्मदेश्वर शिव लिंग को अपने घर में स्थापित कर सकते हैं।
Post a Comment